भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिठास / रामनरेश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 9 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश त्रिपाठी |संग्रह=मानसी / र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
धन की मिठास दान मान की मिठास यश
ज्ञान की मिठास आत्मसुख का विकास है।
धर्म की मिठास दया शिक्षा की मिठास कर्म
प्रणय कलह की मिठास परिहास है॥
बुद्धि की मिठास सुकुमार कल्पना है और
नीरुज शरीर की मिठास सुविलास है।
चाहे वह नर का हो चाहे परमेश्वर का
केवल विरह सच्चे प्रेम की मिठास है॥