(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
जब क़द्दावर बर्फ़ एक पुरानी भाषा में जान फूंक देती है
इस महाद्वीप पर
राष्ट्रीय सीमाओं के नक़्शे अपना आकार बदल लेते हैं
बर्फ़ एक विदेशी के कमरे के लिए
तहेदिल से चिंता व्यक्त करती है
मेरे दरवाज़े के सामने
तीन मीटर लंबी इस्पात की एक पटरी बिछी हुई है
कारख़ाने दिवालिया हो जाते हैं, सरकारें गिर जाती हैं
बासी हो चुके अख़बार
सड़ गए समंदरों में तब्दील हो जाते हैं
पुरानी बर्फ़ बार-बार आती है, नई बर्फ़ एक बार भी नहीं आती
रचने की कला खो चुकी है
खिड़कियों ने अपने क़दम पीछे हटा लिए हैं
पांच टिटहरियों ने सलामी दी है
अप्रत्याशित प्रकाश भी एक घटना है
हरे मेढ़क अपनी शीत निष्क्रियता की शुरुआत करते हैं
डाकियों की हड़ताल चलती रहती है
कहीं से कोई ख़बर नहीं आती
अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी