बीच राह / बेई दाओ
|
जुलाई, एक परित्यक्त पत्थर खोदता है
तिरछी हवा को और काग़ज़ से बने पचास बाज़ उड़ते निकल जाते हैं
घुटनों के बल समंदर की ओर जाते हुए लोगों ने
अपना हज़ार साल पुराना युद्ध त्याग दिया है
मैं समय ठीक करता हूं
जैसे वह पूरा मेरे जीवन से गुज़र जाएगा
आज़ादी के जयकारे के साथ
पानी के भीतर से आती है सुनहरी रेत की आवाज़ें
गर्भ में भटकते शिशु के मुंह में तंबाकू का स्वाद है
उसकी मां का सिर गाढ़े कोहरे से लिपटा हुआ है
मैं समय ठीक करता हूं
जैसे वह पूरा मेरे जीवन से गुज़र जाएगा
शहर पलायन कर रहे हैं
होटल बड़े और छोटे पटरियों पर क़तार में हैं
पर्यटकों की तिनकों से बनी टोपियां घूम गई हैं
कोई उन पर निशानेबाज़ी का रियाज़ कर रहा है
मैं समय ठीक करता हूं
जैसे वह पूरा मेरे जीवन से गुज़र जाएगा
यायावरों के घुमक्कड़ बग़ीचों के पीछे
झुंड बना उड़ती हैं मधुमक्खियां
नेत्रहीन और गायक
अपनी दोहरी महिमा से आसमान में हलचल मचा देते हैं
मैं समय ठीक करता हूं
जैसे वह पूरा मेरे जीवन से गुज़र जाएगा
मृत्यु के ऊपर फैले नक़्शे पर
ख़ून की बूंद आखि़री निशान बनाती है
मेरे पैरों के नीचे पत्थर पूरे होश में हैं
जिन्हें भुला दिया है मैंने
अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी