भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चमकदार आईना / बेई दाओ
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 27 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=बेई दाओ |संग्रह= }} Category:चीनी भाषा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
|
शराब में जब आधी रात बजती है
सत्य की ज्वालाएं बौरा जाती हैं
पीछे मुड़कर देखने को एक जगह चाहिए
जिसके पास कोई घर नहीं
इतनी ऊंचाई पर क्यों लटकती हैं खिड़कियां
तुम मृत्यु से थक चुके हो
सड़क जीवन से थक चुकी है
लपटों-से लाल उन समयों में
कोई दिन-भर आराम करता है और रात में सफ़र
एक देश के साथ शतरंज खेलता हुआ
लेकिन इतना ही नहीं है
लोग तुम्हारी नींद की खुदाई करते हैं
नीले पड़ जाते हैं
सुबह तुमसे थक चुकी है
चमकीला आईना भी अब शब्दों से थक चुका
प्रेम के बारे में सोचो
तुम ख़ुद को किसी नायक में बदला हुआ पाओगे
जहां स्वर्ग कांप उठता है धरती थर्रा जाती है
तुम ख़ुद से ही कहते हो
बहुत ठंड है
अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी