भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटियाँ / रचना श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 10 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रचना श्रीवास्तव }} {{KKCatKavita‎}} <poem> बेटिय...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटियाँ
तुलसी के बीरे-सी पवित्र
संस्कार में पिरोई बेटियाँ
पतझर या सावन की हवाओं में
चिड़िया-सी उड़ जाती हैं
माँ जीती है
इनमें अपना बचपन
पिता को याद आती हैं
बहनें
वात्सल्य का
एक दरिया बहता है
थाम के उसका एक सिरा
बह जाती हैं
आँगन में
फैलती हैं मूँग बड़ियाँ
बिखेरती हैं
कुछ चावल
दाना चुगते पंछी
चहकती बेटियाँ
धूप के कुछ टुकड़ों संग
बदल देतीं हैं आँगन
दीवाली के घरौंदों,
भोर के तारे
और
झूले पर भीगते
खिलौनों-सी
आँसुओं में
नहा जाती हैं बेटियाँ
सजाती हैं आकाश
जलाती है चौखट पर
स्नेह दीप
दो घरों की लाज बचाती
आँचल में खिलाती हैं फूल
और माँ की तरह बन जाती हैं