भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अबला / मल्लिका मुखर्जी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:24, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मल्लिका मुखर्जी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नारी
चाहे कितना भी पढ़ ले,
चाहे जितना
आगे बढ़ ले,
सफलता की
कितनी भी सीढ़ियां चढ़ ले,
पर कभी नहीं बन सकती
कठोर
क्यों कि
उसके सीने में धड़कता है
एक दिल कमजोर !
वह समझ नहीं पाती
जीवन का सही गणित ।
देते वक्त
दो और दो पाँच बन जाती है
और
लेते वक्त
दो और दो तीन ही रह जाती है !
तभी तो
कितनी भी बहादुर बने वह,
अबला ही कहलाती है !