भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कॉस्मेटिक सर्जरी / गीत चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 28 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गीत चतुर्वेदी |संग्रह=आलाप में गि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अचानक एक दिन
मेरे एक बच्चा हुआ
उसे दूध से नहला दूँ ताकि वह गोरा हो जाए
क्या करूँ उसके बालों का जो इतने घुँघराले हैं
उसकी नाक मेरे वक़्त की प्रचलित नाकों-सी नहीं
गाल भी इतनी फुगे-फुगे
क्या करूँ इस चर्बी का, छील कर फेंक दूँ
इस बच्चे में जितना ज़रूरी हो
जितने से चल सके काम
जितने से लग सके वह सुघड़
और देखने वाले को हो सौंदर्य का भान
उतना रखूँ और बाक़ी तुलसी में डाल दूँ?