भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कावंड़िए़ / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:22, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बम बम भोले
जय जय शिवशंकर,
कांटा लगा न कंकर
कावंडियों का हुजूम चला जा
रहा है
इनमें सारे भक्त हों
सारे श्रद्धालु हों
यह कहना मुश्किल है
शोर-शराबा कष्ट देना
यातायात में उपद्रव करना
बखेड़ा आगजनी
तोड़फोड़ क्या यही
परिभाषा है
कावंड़िए की
नन्हीं बच्ची ने
अपने पिता से पूछा
पिता बच्ची के सवाल से
हतप्रभ रह गए
और चुप्पी साध ली
जय जय शिवशंकर
रेला नज़दीक से गुज़र गया