भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नामर्द रिश्ता / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 23 अगस्त 2012 का अवतरण
संबंधों में खटास
पड़ जाए तो
निभाने का कोई मतलब नहीं
यह तो
बिल्कुल ऐसा हुआ
कि चाय बनाते हुए दूध फट जाए
और आप चायदानी से
छान कर चाय पी लो
क्या आपने कभी ऐसी चाय
पी है ?
मैंने तो नहीं पी
ना ही पियूंगा
सौ लोगों में से
एक प्रतिशत की आवाज़
थी - नहीं पी
बाक़ी
निन्यानवे प्रतिशत
ख़ामोश थे
चुप थे
उन्हें चुप ही रहना है
नामर्द ! कहीं के !