भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतंग से / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बड़ी बड़भागी हो पतंग!
कितने नन्हे-मुन्नों की आँखें
चिपकी हैं
तुम्हारे बदन से
प्यारी-प्यारी
मासूम
निश्छल आँखें।
उड़ते हुए
आसमान में
इन्हीं आँखों
निहारती हो तुम
धरती का
मुलायम-मखमली रूप,
बिखेरती हो
अपनी मनोहर मुस्कान
जो समा जाती है
धरती के कण-कण में
खिल उठता है उसका
रोम-रोम।
देखो,
मैं भी तो
उलझ गया हूँ
तुम्हारी मुस्कान में
और दे बैठा
अपनी आँखें,
लौटाओ तो तुम्हारी मर्जी।
2005