भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग हो दिल में तो आँखों में धनक पैदा हो / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:08, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='साक़ी' फ़ारुक़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> आग हो द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आग हो दिल में तो आँखों में धनक पैदा हो
रूह में रौशनी लहजे में चमक पैदा हो

एक शोला मेरी आवाज़ में लहराता है
ख़ून में लहर ख़यालों में ललक पैदा हो

क़त्ल करने का इरादा है मगर सोचता हूँ
तू अगर आए तो हाथों में झिझक पैदा हो

इस तरह अपनी ही सच्चाई पर इसरार न कर
ये न हो और तेरी बात में शक पैदा हो

मुझ से बहते हुए आँसू नहीं लिक्खे जाते
काश इक दिन मेरे लफ़्जों में लचक पैदा हो