भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गंगा जी / सरवर जहानाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:15, 22 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर जहानाबादी }} {{KKCatNazm}} <poem> ओ पाक ना...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ओ पाक नाज़नीं ओ फूलों के गहने वाली
सरसब्ज़ वादियों के दामन में बहने वाली
ओ नाज़-आफ़रीं ओ सिद्क़ ओ सफ़ा की देवी
ओ इफ़्फ़त-ए-मुजस्सम पर्बत की रहने वाली
सल्ले-अला ये तेरी मौजों का गुनगुनाना
वहदत का ये तराना ओ चुप न रहने वाली
हुस्न-ए-ग़यूर तेरा है बे-नियाज़ हस्ती
तू बहर-ए-मारेफ़त है ओ पाक-बाज़ हस्ती
हाँ तुझ को जुस्तुजू है किस बहर-ए-बे-कराँ की
हम पर तो कुछ हक़ीक़त खुलती नहीं जहाँ की
ऐ पर्दा-सोज़-ए-इम्काँ ऐ जल्वा-रेज़-ए-इरफ़ाँ
तू शम-ए-अंजुमन है किस बज़्म-ए-दास्ताँ की
क्यूँ जादा-ए-तलब में फिरती कशाँ कशाँ है
तुझ को तलाश है किस गुम-गश्ता कारवाँ की
जाती है तू कहाँ को आती है तू कहाँ से
दिल-बस्तगी है तुझ को किस बहर-ए-बे-निशाँ से