भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोधारी तलवार / हनीफ़ तरीन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:05, 12 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनीफ़ तरीन }} {{KKCatNazm}} <poem> ख़्वाहिश की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ख़्वाहिश की तस्कीं की ख़ातिर
अपने ला-यानी जज़्बों को
लौह-ए-दिल पर आँख रहे हैं
देश बिदेश की ख़ाक छान के
गिरते-पड़ते फाँक रहे हैं
अपनी दीद से ग़ाफ़िल कर कर
ना-दीदा को झाँक रहे हैं