भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर / फ़्रेडरिक होल्डरलिन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 18 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्रेडरिक होल्डरलिन |अनुवादक=अम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नाविक घर लौटता है
सुखी मन से
लौटता है उन दूर-दूर के किनारों से
शान्त बहते निर्झर के पास
जहाँ उसने काटा था फ़सलों को ।
इसलिए अब मुझे भी लौटना चाहिए,
लेकिन मेरे पास क्या है काटने को
अलावा दुःख के ?
घर के ऐ प्यारे किनारो,
(जहाँ मैं कभी बड़ा हुआ था)
क्या तुम चुप कर दोगे
प्रेम की यातनाओं को ?
ऐ मेरे बचपन के वन-प्रान्तो,
जब मैं लौटूँगा
क्या तुम मुझे दोगे
फिर से
शान्ति और विश्राम ?