भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पासपोर्ट / मारिन सोरस्क्यू
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 9 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मारिन सोरस्क्यू |अनुवादक=मणिमोह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सरहद पार करना
सूर्यमुखी और डेजी के बीच
हस्तलिखित घटनाओं
और छपी हुई घटनाओं
के अक्षरों के बीच
उन तमाम परमाणुओं से यारी करना
जो रोशनी का हिस्सा हैं
गाते हुए परमाणुओं के साथ गाना
मरते हुए परमाणुओं के साथ रोना ।
प्रवेश करना
किसी की ज़िन्दगी के तमाम दिनों में
बिना बाधा
इस बात से फ़र्क पड़े बिना
कि वे इस तरफ़ हैं या उस तरफ़
शब्द
धरती के
यह पासपोर्ट
मेरी हड्डियों पर लिखा हुआ है
लिखा हुआ है मेरे कपाल, जाँघ की हड्डी
और रीढ़ पर
सब कुछ व्यवस्थित
मेरे मनुष्य होने के अधिकार की
घोषणा करते हुए