भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँचा:KKPoemOfTheWeek

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नई सदी
Kk-poem-border-1.png

आतंक और बर्बरता से शुरू हुई नई सदी धार्मिक उन्माद और बर्बर हमले बने पहचान इक्कीसवीं सदी के बदा था इक्कीसवीं सदी की क़िस्मत में मरते जाना हर दिन बेगुनाह लोगों का हज़ार बरस पीछे ढकेलने का षड्यन्त्र ! आख़िर किया किसने ? किसने ? किसने ढकेला जीवन के बुनियादी हक़ों को हाशिए पर ? क्या सचमुच इक्कीसवीं सदी उन्माद और युद्धोन्माद की सदी होगी या होगी उजड़ते संसार में एक हरी पत्ती की तरह ?