भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमसे मिले / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 23 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=अतल की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुमसे मिले
और बतियाए
हमने पँख नए से पाए ।
फक्कड़, अक्खड़पन जो खोया
अब लगता धरती में बोया
तुमने कुछ
इस तरह उकेरा
पिछले दिन हो गए सवाए ।
हमें लगा धरती-नभ अपना
बिछुड़न कालखण्ड था सपना
भेंट-वार्ता
के प्यारे क्षण
कितनी ताक़त लेकर आए !