भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर / भारत यायावर

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:31, 4 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=मैं हूँ, यहाँ हूँ / भारत यायावर }} जी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जी सर

हाँ सर

आप बहुत भले हैं सर

सच, आप बहुत भले हैं

आप जैसा अफ़सर

इससे पहले कभी भी क्षण भर

नहीं देखा, नहीं देखा

नहीं देखा, सर !


आपकी कार में चढ़ने का सौभाग्य

मेरे जीवन का

ऎतिहासिक दिन है

यह दिन कितना सुखद है सर

आपके साथ मैंने जी भर पी है


आज आपने जनम भर की साध

पूरी करवा दी, सर

चमेली बाई के दर्शन

शायद इस जनम में नहीं ही कर पाता

जीवन का स्वर्ग नहीं ही देख पाता


आपने अच्छा किया सर

कि साले रामरतन को पिटवा दिया

उसे नौकरी से निकलवा दिया

आखिर क्लर्क होकर वह अपने को समझता क्या था

अपनी ईमानदारी का रौब

आप पर गाँठता था

अब साला रोए ज़िन्दगी भर

आपसे चला था लेने टक्कर

अब मुझे उसकी नौकरी पर रखकर

आपने मुझ पर

कितना एहसान किया है सर


सर

ज़िन्दगी भर

आपकी हाँ में हाँ मिलाउंगा

आपके गुण ही गाऊंगा

इतना भला भी

होता है क्या कोई अफ़सर भला ?