भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँचा:KKPoemOfTheWeek
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 7 नवम्बर 2014 का अवतरण
धूप की क़िस्में
रचनाकार: राधावल्लभ त्रिपाठी
धूप की कई क़िस्में होती हैं गुनगुनी धूप गुलाबी धूप नम धूप तीखी धूप बदन सहलाती मुलायम धूप
धूप के कई रंग होते हैं सुनहरी धूप हल्दी के रंग की पीली धूप पेड़ों से छन कर आती हरी धूप
सबसे अच्छी धूप -- हाड़ कँपाता जाड़ा झेलते ग़रीब का तन गरमाने के लिए घने कोहरे को भेद कर बाहर आने को आकुल धूप...