भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण
दिन हिरण-सा चौकड़ी भरता चला,
धूप की चादर सिमट कर खो गई,
खेत, घर, वन, गाँव का
दर्पण किसी ने तोड़ डाला,
शाम की सोना-चिरैया
नीड़ में जा सो गई,
पेड़-पौधे बुत गए जैसे दिये,
केन ने भी जांघ अपनी ढाँक ली,
रात है यह रात, अन्धी रात,
और कोई कुछ नहीं है बात !