भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंदर जी / दीनदयाल शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 18 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> बन्दर ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बन्दर जी तुम आओ जी,
क्यों इतने घबराओ जी ।

तुम्हें देख बच्चे खुश होते,
इनको और हँसाओ जी ।

बच्चे यदि तुम्हें छेड़े तो,
इनको खूब डराओ जी ।

खाने की कोई चीज़ तुम्हें देें,
झटपझट से तुम खाओ जी ।

चपर-चपर तुम अदरक खाकर,
इसका स्वाद बताओ जी ।

धोती-कुर्ता पहन के टोपी,
इतने मत इतराओ जी ।

नक़ल में हो तुम सबसे आगे,
कुछ करके दिखलाओ जी ।

सरकस में हो या तुम घर में,
सब के मन को भाओ जी ।।