भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कार्टूनिस्ट / प्रतिभा सक्सेना

Kavita Kosh से
Dhirendra Asthana (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:27, 4 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ कार्टूनिस्ट!
नमन करती हूँ तुम्हारी दृष्टि को!
बड़े गहरे पैठ, खींच लाती है विसंगतियाँ .
सबको सिंगट्टा दिखाती चिढ़ाती,
टेढ़े होंठों मुस्कराते,
भीतरी तहें तक उघाड़ जाती है!


दुनिया एक व्यंजना है तुम्हारे लिए .
जहाँ बेतुकापन छिपने के बजाय,
उभर आता है
कुछ श्वेत-श्याम अंकनों में .
सच को उजागर करने की कला,
और विचित्र रूपाकारों की मुखर भंगिमा
कोई तुमसे सीखे!
सचमुच-
सच होता ही ऐसा है!