भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओ बलिदानी / वीरेंद्र मिश्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:50, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ बलिदानी, ये कुर्बानी
व्यर्थ नहीं जा पाएगी!
बिजली बनकर चमक उठेगी,
जब-जब बदली छाएगी!
ये है वही शहादत जिसको,
मिट्टी शीश झुकाती है!
यह है वही प्रभाती जिसको,
धरती माता गाती है!
जो भी हवा चलेगी,
उसमें इसकी रंगत आएगी!
वह चट्टानों पर जन्मी है,
शिखर-शिखर से खेली है!
पर्वत-पर्वत डोल रही है,
फिर भी नहीं अकेली है!
वहाँ-वहाँ आकाश झुकेगा,
जहाँ-जहाँ यह जाएगी।
मंदिर-मस्जिद गुरुद्वारे के
छोटे-मोटे घेरों से
यह तुझको बाहर ले आई
कितने घने अँधेरों से।
यह ही तो वह किरन परी
जो भोर खींचकर लाएगी।