भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपबीती क्या सुनाएँ / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 13 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपबीती क्या सुनाएँ
गाँव की ठण्डी हवाएँ !

जो मिला तुमसे मुझे था
खो गया वह शहर मंें है,
नाव पन्नी की बनाई
अब वही तो लहर में है;
भाँसते टुक-टुक निहारूं
पीर संभले न संभाले,
आग जलती है करों में
पंक्तियों में पाँव-छाले ।
जब हँसी ही सज न पाई
आँसुओं को क्या सजाएं !

क्यों यही मन में हमेशा
जहर पीलूँ, मुक्ति पाऊँ !
अग्नि, क्षिति, जल का खिलौना
मृत्यु-हाथों सौंेप जाऊँ !
क्या नहीं ऐसी जगह है
भाव यह बदले अचानक ?
शांत में, शृंगार में हांे
रौद्र, सारे रस भयानक ।
शोक हो उत्साह-वश में,
मोह से मन को मिलाएँ !