भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन तृष्णा / प्रेरणा सारवान
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 8 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेरणा सारवान |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भूखे कौवे ( जीवन) सा
एक निर्दयी जीव
मुँह में उठाए
प्राणों की मछली को
भटकता रहा
मरीचिकाओं के
मरुस्थल पर
मछली की पीड़ा से
अनभिज्ञ होकर
अऩ्त में छोड़ा लाकर
मृत्यु के
अनंत शीतल सागर में
और पीड़ा को
अमर कर दिया
जीने के लिए।