भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसकी यादें / प्रेरणा सारवान
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:28, 12 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेरणा सारवान |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिन भर तो
उसकी यादें
हृदय व देह की
खोह के अँधेरे
कोनों में
चिमगादड़ - सी
चिपकी रहती हैं
और रात में
निकलती हैं
मेरी निर्बल
कच्ची नींदों से
टकराने के लिए
इधर - उधर
पंख फैलाए
नींद को कर देती हैं
चूर - चूर
अति प्रेम का
प्रतिशोध लेने के लिए
मुझे पीड़ा देने के लिए।