भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जागो मेरे देश / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:22, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो जागो देश, दशानन जागा है
दसो दिशाओं की आँखों में भय का कुहरा
क्रूर काल के कर में काल कसा-सा मुहरा
न चन्दन का वृक्ष, संदेशा, न कागा है ।

अब तो जागो देश, दुशासन गाली देता
फूट पड़ा है पाप किसी कुकृत्य-कुफल-सा
और शांति-संवाद लिए है कृष्ण विकल-सा
फसा कर्ण का भाग्य ! कौन यह ताली देता ?

अब तो जागो देश, हिमालय पर हलचल है
घन के बीच छुपा जाता है सूर्य सुदर्शन
रुके हुये रथ के चक्के का घर्घर घन-घन
पांचजन्य है मौन, भुजाओं का भी बल है ।

जागो मेरे देश, विश्व ले करवट जागे
तुमको ही तो चलना है सबके ही आगे ।