भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे आँखें / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 11:14, 19 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमित्रानंदन पंत }} अंधकार की गुहा सरीखी उन आँखों से ड...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अंधकार की गुहा सरीखी

उन आँखों से डरता है मन,

भरा दूर तक उनमें दारुन

दैन्‍य दुख का निरव रोदन!


वह स्‍वाधीन किसान रहा,

अभिमान भरा आँखों में इसका,

छोड़ उसे मँझधार आज

संसार बहा सदृश बहा खिसका!


शेष भाग शीघ्र ही टंकित कर दिए जाएंगे।