भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भैरवी / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पद्म...अनगिनत पद्म
श्वेत, पीत, रक्ताभ, नील, श्याम पद्म
मेरी बांसुरी के रंध्रों से निकल कर खिलते हैं,
गंगा, टेम्स, मिसीसिपी वोल्गा, हवांगहो, नील की
सूरधारा गीतों पर बह जाते हैं
ज्योतिष्मंत ब्रह्म-पथ से होकर विचरती
मेरी आत्म चेतना, विकास-धारयित्री
यज्ञार्चिता वाणी की तरह
गुलाब बनकर
विश्व-ब्रह्मांड के प्रत्येक अधर पर उग आती है
जी लो यह पद्मगीत
पी लो यह गुलाब मंत्र
संक्रांति का काल बीत गया है