भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्त्रोत भरे / कैलाश पण्डा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे मेरे देव !
मुझ से अब प्रेम की रसधार
प्रस्फुटित नहीं होती
क्योंकि मेरे अन्तः में
ढोल नगाड़े एवं घण्टियां
मौन पड़े हैं
जिसकी जगह बंदूक-मिसाइल बम की ध्वनि
विकसित होती रहती है
तेरी प्रतिमा की आभा
धुंधली दिखलाई पड़ती है
मेरे ह्रदय से दया के स्त्रोत
सुख चुके हैं
तेरी मुर्ति पर दुग्ध-धार से
सिच्चित करूं भी तो कैसे ?
हे प्रभो
रसघार धरो, स्त्रोत भरो
पुनः प्रवेश करो
मेरे अंतः की उस मूर्ति में।