भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढलने लगा जलाल गुले आफ़ताब का / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढलने लगा जलाल गुले आफ़ताब का
फीका हुआ है नूर सा चेहरा जनाब का

चूनर में सुर्ख़ साँझ की मुखड़ा छुपा हुआ
सरका के देख लीजिये मुँह माहताब का

लिख कर किरन है डायरी चन्दा को दे गई
हर पल पलट रही है वो पन्ना किताब का

कुछ ग़म सिमट केयूँ ही हैं पहलू में आ गये
जैसे कि ये दामन हो किसी यार ख़्वाब का

दिल से किसी गरीब की करते रहो मदद
दुनियाँ में यही काम है सब से सवाब का

करते रहे हैं तर्क भला है कि या बुरा
है सब को इंतज़ार तुम्हारे जवाब का

मुर्दा नहीं हैं वादियाँ पलती है ज़िन्दगी
गूँजेगा सुर यहाँ भी नये इंक़लाब का