भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है वाजिब / साहिल परमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:43, 30 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साहिल परमार |अनुवादक=साहिल परमार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बादल-सा गरजता यह इनकार भी है वाजिब
करवट-सा पलटता यह प्यार भी है वाजिब
जँघा में साँप बन कर डसता हूँ रात भर मैं
मेरे लिए ये तेरा धिक्कार भी है वाजिब
पीपल के सूखे पत्ते पलकों में मेरी काँपे
तूफाँ की तरह तेरी फुत्कार भी है वाजिब
मूल गुजराती से अनुवाद : स्वयं साहिल परमार