भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी आँखें / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |संग्रह=कुछ आकाश / प्रेमशंकर शुक्ल }} त...)
तुम्हारी आँखों में
विश्वास धीरज और करुणा से मिला
देह-जल है
उनके नीचे का स्याह भाग
बार-बार क्षमा केबैठने से स्याह पड़ा है।
तुम्हारी आँखें
हमारे अपने दो क्षितिज हैं
जिनमें हम अक्सर आया-जाया करते हैं
इन आँखों से ही
तुम मेरी हर हरकत को
ताड़ती हो
फिर भी-
तुम हारती हो
और जीत
मेरे छल की ही होती है।