भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकारथ / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:20, 18 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=आहत युग / महेन्द्र भटनागर }} दि...)
दिन रात भटका हर जगह
सुख-स्वर्ग का संसार पाने के लिए !
कलिका खिली या अधखिली
झूमी मधुप को जब रिझाने के लिए !
सुनसान में तरसा किया
तन-गंध रस-उपहार पाने के लिए !
क्या-क्या न जीवन में किया
कुछ पल तुम्हारा प्यार पाने के लिए !
डूबा व उतराया सतत
विश्वास का आधार पाने के लिए !
रख ज़िन्दगी को दाँव पर
खेला किया, बस हार जाने के लिए !