भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी नक़ल / मनमोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 5 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |अनुवादक= |संग्रह=ज़िल्लत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी निक़ल
अब मुझे सत्यापित करती है
यही फ़ैसला हुआ है जिसे मैंने मान लिया है
कोई कमी हो तो मुझे प्रशिक्षित भी वही करती है
और
अगर मैं उदास हो जाऊँ
तो यह मेरा सौभाग्य ही कहा जाए
कि मुझे तसल्ली भी वही देती है
