भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूलना / समृद्धि मनचन्दा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 16 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समृद्धि मनचन्दा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आस्था है
जो बुलाती है मुझे
एक समय है जिसकी चाबी
मैं रखकर भूल गई हूँ

दूर किसी सड़क से
कोई आवाज़ आती है
मैं सारी प्रार्थनाएँ
बड़बड़ाकर भूल गई हूँ

चेतना के
एक सिरे पर नाम हैं
दूसरा सिरा अम्बर
मध्यस्थ सारे क्षितिज
भूल गई हूँ

आना कितना सरल है
जाना कितना सुखद
बीच की सारी आपदाएँ
भूल गई हूँ