भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बांध / जोशना बनर्जी आडवानी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:52, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोशना बनर्जी आडवानी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना बांधा जा
सकता है खुद को
खुल जाने से ठीक पल भर पहले
सुन लिये जाने के ठीक बाद और
चरम पर पहुँचे अभिनय के दौरान
बंध जाती हैं कसकर भींची मुठ्ठियाँ
बंध जाते हैं दोनो हठीले कानो के पर्दे
बंध जाती हैं अवाक निर्वस्त्र भावशून्यता
बंध बंध कर हम बंधक बांध बन चुके हैं
बंधा हुआ है नवकपोल इच्छाओं का तट
हलक मे बंधी पड़ी है मुर्दाशान्ति लिये प्यास