भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 7 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकिशोर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घर कितना देता था सुऽ मुझे
पता चला उसके उजड़ने के बाद
कितना तपता था कड़ी ध्ूप में वो
पता चला उससे गुजरने के बाद
तिनका कितना सटा था मेघ के लिए
पता चला तिनका बिऽरने के बाद
कितनी आहें भरता होगा मेरे अभाव में
पता चला हालात बिगड़ने के बाद
तन से कलेजा काट ले गया कोई
पता चला उससे मुड़ने के बाद
है कोई ताकत जो बसा ले घर में
किसी पराये से झगड़ने के बाद।