भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दस्तक / आरती कुमारी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 10 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती कुमारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा घर
आज भी है इंतज़ार में तुम्हारे
आईना,
सोलह सिंगार किये
तलाश रहा है कब से
अपनी छवि को
चौखट, चौंक उठती है
हर आहट पर
दरवाज़ा, पीटता रहता है
खुद ही अपना सीना
खिड़की, पर्दे की झिलमिल ओट से
निहारती रहती है गली को प्रतिदिन
और दीवारों ने तो रो रो कर
उभार लिए हैं अपने चेहरों पे
दरारों के कई निशान
रौशनदान, सुबह की नर्म किरणों के साथ
ढूंढता है तुम्हारी खुशबू
छत , आसमान सी अपनी बांहें फैलाये
आतुर है भरने को तुम्हे
आ जाओ प्रिय!
यह घर भी उदास है तुम बिन
अब और कितना इंतज़ार
एक दस्तक दो न...