भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़ासीवाद / सुशान्त सुप्रिय

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशान्त सुप्रिय |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्होंने सच लिखने वालों को गोली मार दी
उन्होंने खरा-खरा बोलने वालों की जीभें काट दीं
उन्होंने सही बातें सुनने के अभ्यस्त कानों में
पिघला सीसा डाल दिया
उन्होंने मनचाहा पहनने वालों के मुँह पर
तेज़ाब फेंक दिया

उन्होंने साहित्य का सिर क़लम कर दिया
उन्होंने तार्किकों को फाँसी दे दी
उन्होंने नापसंद इतिहास को छुरा घोंप दिया
उन्होंने संस्कृति का गला रेत दिया ...

जब वे यह सब कर रहे थे
तब आप क्या कर रहे थे
क्या आपने दूसरी ओर मुँह करके
अपनी आँखें मूँद लीं
या आप उठे
बंद मुट्ठी की तरह विरोध में
सोचिए