भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पंचतत्व / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:38, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़िंदगी जब आखिरी सीढ़ी
चढ़ रही होगी
छोड़ देंगे जब साथ सब
तब कोई सुर्ख अंगारा
गगन से उतरी
कोई बूंद बारिश की
कोई बादल का टुकड़ा
कोई धरती का कोना
कोई हवा का झोंका
करेगा न इंकार सुनने से
दुख भरी कथाएँ मेरी
ये मीत सच्चे हैं
बाहों में भर लेंगे मुझे
और पहुँचा देंगे
मोक्ष के द्वार तक