भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्बोधन चिन्ह / ज्ञानेन्द्रपति
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:06, 8 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञानेन्द्रपति }} दिन की फुर्सत के फैलाव-बीच उगे एक पे...)
दिन की फुर्सत के फैलाव-बीच उगे
एक पेड़ के तने से
पीठ टिका कर
जब तुम एक प्रेम-पत्र लिखना शुरू करते हो
कुछ सोचते और मुस्कुराते हुए
तुम्हें अचानक लगता है
कोई तुम्हें पुकार रहा है
कौन है - किधर, इस सूनी दोपहर में
तुम मुड़कर वृथा देखते हो
कि कोई हौले से तुम्हारा कन्धा थपथपाता है
और तुम देखते हो तनिक चौंके-से
पेड़ है, एक पत्ते की अंगुली से छूता तुम्हें--
एक शरारती दोस्ताना टहोका
और तुम उस पेड़ को शामिल होने देते हो अपने सम्बोधन में
सम्बोधन चिन्ह की जगह