भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिदान / नरेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:28, 29 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घोड़े सरपट दौड़ते हैं
और तेज़!
गिरते हैं, उठते हैं
दूसरों को पछाड़
कुछ गंतव्य तक पहुँचते हैं
प्रशिक्षित करके अन्त में
गदहों की सेवा में
लगाए जाते हैं
उनमें से कुछ
उत्तम सेवा की बदौलत
पुरस्कृत होते हैं
उपरान्त !
उनकी मादाएँ
खच्चरों को जन्म देती हैं