भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्राप / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हीं कर गए मुझे
बदनाम इतना कि तुम्हारे कफ़न के भीतर से
मुस्कराता हुआ
एक झूठ निकला बाहर और मँडराकर
एक-एक चेहरे पर
कुछ कहता रहा...
जबकि
मेरे आँसुओं की लड़ी से
टूटकर गिरे
बहुत सारे सच
सिसकते हुए
परिक्रमा ही करते रहे
तुम्हारे शव की...!