भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बजट / हरिमोहन सारस्वत
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिमोहन सारस्वत |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर साल आस लिए सुनता है
देश का ‘बजट’
मध्यम तबके का आदमी.
शायद इस बार
उसकी सूली पर टंगने की सजा
कुछ कम हो
परन्तु, बड़ी पंचायतों में बैठे हैं
बगुले, मगरमच्छ और सियार की खाल में
छिपे कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधि
जो हड़प जाते हैं
बजट का बड़ा हिस्सा
बिना डकार लिए
और छोड़ देते हैं
सूली की सजा
टांगने को मध्यम तबके का आदमी
बड़ा टंग नहीं सकता
छोटे को टांगने का क्या फायदा ?
जो बचा वही तो टंगेगा
‘बजट’ के नाम पर.
आखिर सलीब पर कोई तो हो !