भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाबा रे / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश विमल |अनुवादक= |संग्रह=कहाँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाबा रे तेरी बगिया के
बड़े रसीले आम।
देख देख कर आता इनको
अपने मुंह में पानी
उकसाती है ख़ुशबू मीठी
करने को मनमानी।
एक दिवस को कर दे
बगिया हम लोगों के।
नाम ले-ले चाहे टॉफी बिस्कुट
इन आमों के बदले
कंचे ले ले, गेंदे ले-ले
ले ले सारे बल्ले।
मंडी से लाए तो देंगे,
कहो कहाँ से दाम।