भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िंदगी / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बात छोटी मगर
कितनी सही है
ज़िंदगी बस
रिश्तों की खाता-बही है
कहाँ रहते हैं
सब एक से सवेरे
कभी उजले, कभी
तम हैं घनेरे
अबुझ है
यह पहेली ज़िंदगी की
आज तक किसने गही है?
हुआ क्या?
जग ने जब
मुँह अपना मोड़ा
पहाड़ों ने है
जब भी साथ छोड़ा
नदी बस
ढाल पर बहती रही है
बात छोटी मगर
कितनी सही है
ज़िंदगी बस
रिश्तों की खाता-बही है