भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चश्मा / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:35, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / प्र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह फूटता है
अँधेरों ही अँधेरों में
रास्ता टटोलता
अगनित जकड़नों से
उबरता—उबरता
परत-दर-परत चीरता पहाड़
क़तरा—क़तरा छनता
स्वच्छ और निर्मल
प्रकाश को नमन करता
कड़क सर्दी में कोसा
गर्मी में शीतल
मौसमों की क्रूरताओं का विरोधी
मौसम पीड़ितों का हमदर्द
जंगल से लौटते लकड़हारों के
शहर से लौटते दिहाड़ीदारों के
कठिन सफ़र के बीचों-बीच
आत्मीय पड़ाव
प्यास बुझाने को तत्पर
स्फूर्ति भरने को आतुर

धरती का दोस्त
बच्चों का खिलौना
अच्छे दिनों का तरफ़दार.