भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाषा / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 09:01, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / प्र...)
इस वक़्त जब
भाषा का प्रयोग
विचारों के आदान-प्रदान के लिए नहीं
सहूलियत के लिए हो रहा है
शब्द अपना अर्थ
खो रहा है
वाक्य अपनी लाश
ढो रहा है
वे बोल रहे हैं—समाजवाद
और खाइयाँ चौड़ी करवा रहे हैं
वे बोल रहे हैं —फूल
और निरंतर बम बना रहे हैं
ओऽम् शांति शांति का उच्चारण
और दंगों का अभ्यास
साथ-साथ करवा रहे हैं
इस वक़्त जब
व्याकरण के लिए
सबसे अधिक वही चिंतित हैं
समूचे विराम चिह्न
जिनकी तिजोरी में
बाक़ायदा संचित हैं
इस वक़्त जब
भाषा का निचोड़
उनकी इच्छानुसार निकल रहा है
रोको मत,जाने दो
रोको,मत जाने दो में बदल रहा है
ज़रूरी निहायत ज़रूरी है
सही अर्थों के लिए
जाँच-पड़ताल करना
कौन बोल रहा है
सच तो यह है भाई
भाषा इस कविता में
केवल एक उदाहरण है