भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गरिमा सक्सेना / परिचय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 25 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('गरिमा सक्सेना पिता- महेश चंद्र सक्सेना माता- रीता...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गरिमा सक्सेना

पिता- महेश चंद्र सक्सेना

माता- रीता सक्सेना

पति- अंजुल खरे

जन्मतिथि- 29 जनवरी 1990

शिक्षा- बी. टेक

प्रकाशित कृतियाँ- 1-दिखते नहीं निशान(दोहा संग्रह) 2-है छिपा सूरज कहाँ पर (नवगीत संग्रह)-पुरस्कृत

संपादित कृतियाँ- दोहे के सौ रंग (सौ रचनाकारों का सम्मिलित दोहा संग्रह) भाग१, भाग२

समवेत संकलनों में रचनाएँ- 'गुनगुनायें गीत फिर से', 'दोहा दर्शन', 'कवयित्री सम्मेलन', 'मीत के गीत', 'हिंदी ग़ज़ल के युवा चेहरे', 'हिंदी ग़ज़ल का बदलता मिज़ाज़', 'नयी सदी के नये गीत', 'दोहा मंथन', 'गुनगुनाएँ गीत फिर से-2', '101 महिला ग़ज़लकार', 'काव्य उपवन', 'कुछ ग़ज़लें कुछ गीत', नयी पीढ़ी के गीत, बूँद-बूँद में सागर, गुनगुनायें गीत फिर से (भाग -३), १०१ प्रतिनिधि दोहाकार, नवगीत का मानवतावाद, 'सूरज बँधा रूमाल में, पाँव गोरे चाँदनी के, इक्कीसवीं सदी की ग़ज़लें।

पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर रचनाओं का प्रकाशन

सम्मान- हिन्दुस्तानी एकाडमी द्वारा युवा लेखन कविता सम्मान, नवगीत साहित्य सम्मान (नवगीतकार रामानुज त्रिपाठी स्मृति) सहित कई संस्थाओं से सम्मानित

लेखन विधाएँ- गीत, ग़ज़ल, दोहा आदि।

सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन, कवर डिजायनिंग, चित्रकारी

स्थायी संपर्क- एफ-652, राजा जी पुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226017

वर्तमान संपर्क- मकान संख्या- 212 ए-ब्लाॅक, सेंचुरी सरस अपार्टमेंट, अनंतपुरा रोड, यलहंका, बैंगलोर, कर्नाटक-560064

ईमेल- garimasaxena1990@gmail.com